12th के बाद हाइ सैलरी पाने के लिए किए जाने वाले कोर्स की जानकारी

12th करने के बाद बच्चे अक्सर इस बात के लिए कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें किस तरह का कोर्स ज्वाइन करना चाहिए जिसे करने के बाद उनके लिए कैरियर के ऑप्शन खुले रहे और उन्हें एक अच्छी जॉब मिल सके, क्योंकि ट्वेल्थ करने के बाद बच्चे यह डिसाइड करते हैं कि उन्हें कौन से फील्ड में जाना है |

आजकल कई तरह के कोर्स चाहे वह प्राइवेट कॉलेज या सरकारी कॉलेजों के द्वारा कराए जाते हैं जिससे बच्चों को अच्छी नॉलेज मिलती है और साथ ही उनका करियर भी ब्राइट बनता है कई सारे कॉलेज में तो प्लेसमेंट की सुविधा भी उपलब्ध होती है| अगर आप वहां से ग्रेजुएशन कोर्स करते हैं तो आपकी जॉब पक्की होती है पर हां ऐसे कॉलेज में एडमिशन के लिए बच्चों को काफी मेहनत करनी पड़ती है और प्लेसमेंट में बैठने के लिए भी टेस्ट की तैयारी बच्चों को करनी पड़ती है|

अगर आपने 12th किया हुआ है या फिर आप 12th के एग्जाम देने जा रहे हैं और अपने करियर को लेकर कन्फ्यूज है तब यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है क्योंकि आज अपने आर्टिकल में हम आपके लिए जानकारी लेकर आए हैं कि आपको किस तरह के कोर्स   करने चाहिए जिन्हें करने के बाद आपको आसानी से अच्छी सैलरी की जॉब मिल सके

12th  पीसीएम ग्रुप (PCM) वालों के लिए  करियर  ऑप्शन

अगर आपने 12th PCM ग्रुप से किया है , आपके लिए कई सारे ऑप्शन जैसे कि इंजीनियरिंग और ग्रेजुएशन कोर्स करने के बाद आपको आसानी से जॉब मिल जाती है बस हां इन कोर्सेज में एडमिशन करने के लिए आपको अच्छा अच्छी तैयारी करनी पड़ती है|

B.Tech

B.Tech ,इंजीनियरिंग करने के लिए सभी छात्र अपने करियर को चुनते हैं यह आजकल छात्रों में बेहद पसंद किया जा रहा है यदि आप एक अच्छे कॉलेज से B.Tech करते हैं तब यह सुनिश्चित करता है कि आपको जॉब अवश्य मिलेगी क्योंकि इस टाइम B.Tech  फील्ड की जॉब बहुत ज्यादा अवेलेबल है बीटेक एक 4 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है इसमें एडमिशन लेने के लिए आपको कई तरह से एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं और आपको यह कोशिश करनी चाहिए कि आप  अच्छे रेपुटेड कॉलेज या फिर किसी सरकारी कॉलेज से ही करना चाहिए|

Also Read:   आप भी बनना चाहते हैं सरकारी टीचर तो जान ले यह पूरी जानकारी

 B.Sc Computer Science

B,Sc Computer Science से करने के बाद आपके लिए कई तरह के करियर ऑप्शन खुल जाते हैं, यह 3 साल का अंडर ग्रैजुएट कोर्स है जिसे करने के बाद आप कंप्यूटर साइंस में पारंगत हो जाते हैं आपको यदि कंप्यूटर की नॉलेज होती है तो आप किसी भी कंपनी में जहां कंप्यूटर से रिलेटेड वर्क किया जाता है, जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं|

 B.Sc Information Technology

B.Sc Information Technology  करने के बाद आप सबसे ज्यादा कॉल सेंटर के विकल्प के लिए अप्लाई कर सकते हैं आजकल कई तरह के कॉल सेंटर भारत में मौजूद है जिनमें जॉब भी आसानी से मिल जाती है इसके अलावा आप कोशिश कर सकते हैं कि किसी भी आईटी कंपनी में वैकेंसी निकले और आप वहां पर ट्राई कर सके|

BCA

BCA एक 3 साल का अंडर ग्रैजुएट कोर्स है इस कोर्स में आपको कंप्यूटर से रिलेटेड पढ़ाई की जाती है यह कोर्स  प्रोफेशनल कोर्स है जिस कोर्स को करने के बाद आप कई तरह की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं| इस कोर्स को करने के बाद आप टीचिंग के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं|

Bachelor of Pharmacy

Bachelor of Pharmacy को सामान्य शब्दों में बी फार्मा भी कहते हैं, बी फार्मा में दवाइयों से जुड़ी जानकारी बच्चों को दी जाती है |फार्मेसी का कैरियर भारत में बहुत ब्राइट है अगर आप एक फार्मेसिस्ट बनना चाहते हैं और किसी मेडिकल या फिर हॉस्पिटल में जॉब करना चाहते हैं तब आपको भी फार्मेसी जरूर करनी चाहिए|

Architecture

बड़े-बड़े शहरों में आर्किटेक्चर की जॉब के लिए आर्किटेक्चर डिप्लोमा वाले छात्रों को ही चुना जाता है ,आजकल भारत में जब कई तरह की इमारतों का निर्माण कराना बहुत ही आम बात हो गई है ऐसे में आर्किटेक्चर की जॉब के बहुत ज्यादा ऑप्शन खुले रहते हैं|

 B.Sc (Physics, Chemistry, Maths)

12th पीसीएम ग्रुप के करने के बाद आप बीएससी मैथ फिजिक्स केमिस्ट्री में भी कर सकते हैं, इसे करने के बाद भी टीचिंग का ऑप्शन आपके लिए खुला रहता है और आजकल टीचिंग का कर्रिएर सबसे ज्यादा ट्रेन में है यह बच्चों को सबसे ज्यादा लुभा रहा है|

 12th  पीसीबी ग्रुप (PCB) वालो  के लिए करियर ऑप्शन

अगर आपने अपने 12th में Biology सब्जेक्ट लिया हुआ है ऐसे में आपके सामने मेडिकल से रिलेटेड कई तरह के कोर्स करने के ऑप्शन खुले रहते हैं, आप अगर इन कोर्सेज को करते हैं तो यह सुनिश्चित ही है कि आपको जॉब मिल जाएगी |आज कल जब महामारी का दौर है तो हर कोई मेडिकल लाइन में भागना चाहता है और डॉक्टरों की जरूरत इस समय सबसे ज्यादा है|

 MBBS

MBBS एक 5 साल का मेडिकल कोर्स है जिसे करने के बाद आप  मेडिकल लाइन में या फिर हॉस्पिटल में जॉब के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं, 12th करने के बाद आपको कई तरह के एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं MBBS करने के लिए, MBBS करने वालों का फ्यूचर सबसे ज्यादा ब्राइट माना जाता है, क्योंकि आजकल हर जगह डॉक्टरों की जरूरत है | सरकारी और प्राइवेट हर तरह के अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है|

BDS

12th के बाद आप एंट्रेंस एग्जाम  करके किसी भी अच्छे कॉलेज में BDS के लिए एडमिशन ले सकते हैं और एक अच्छे डेंटिस्ट बनकर अपनी सेवा दे सकते हैं| आजकल BDS की बहुत ज्यादा मांग है, यह कोर्स दांतो से संबंधित जानकारी और ऑपरेशन बच्चों को सिखाता है इस कोर्स को करने के बाद आप अपना खुद का क्लीनिक भी खोल सकते हैं|

Also Read:   महिलाओं के लिए ये हैं बेहतरीन करियर के ऑप्शन

B.Sc Nursing

अगर आप मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं और आप एमबीबीएस या बीडीएस के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्रैक नहीं कर पा रहे हैं,ऐसे में आप  B.Sc Nursing के लिए अप्लाई कर सकते हैं , B.Sc Nursing कोर्स है जिसे करने के बाद आप किसी भी अच्छे हॉस्पिटल में नर्स के रूप में काम कर सकते हैं | आजकल सब जगह नर्सों की बहुत अधिक जरूरत है ऐसे में आपको हाई सैलरी वाली जॉब आसानी से मिल जाती है|

Pharmacy

12th करने के बाद आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करके किसी भी अच्छे कॉलेज से बी फार्मा की डिग्री ले सकते हैं ,बी फार्मा की डिग्री लेने के बाद आप किसी भी मेडिकल से जुड़ सकते हैं या फिर किसी हॉस्पिटल में जॉब कर सकते हैं|  बी फार्मा का करियर आजकल बहुत ब्राइट माना जा रहा है और अस्पताल में भी बी फार्मा किए हुए छात्रों के लिए जॉब निकाली जा रहे हैं|   बी फार्मा का करियर बहुत ब्राइट है आप बी फार्मा कर के किसी भी अच्छे प्राइवेट या गवर्नमेंट हॉस्पिटल में जॉब कर सकते हैं|

B.Sc Biology

बायोलॉजी से B.Sc करने के बाद आप अपना करियर टीचिंग में बना सकते हैं B.Sc बायोलॉजी करने के बाद आप कई तरह की जॉब जो टीचर्स के लिए होती है अप्लाई कर सकते हैं इसके अलावा आप किसी मेडिकल लाइन से भी जुड़ सकते हैं|

आजकल कई तरह के कोर्स कॉलेजेस में कराए जाते हैं बच्चों को फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आजकल के समय में जहां नौकरियों की कमी नहीं है वहां कई तरह के कोर्स भी आसानी से सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में कराए जा रहे हैं बस अंतर सिर्फ फीस का होता है यदि आप ज्यादा फीस अफ़्फोर्ड नहीं कर सकते तब आपको सरकारी कॉलेज के लिए ट्राई करना चाहिए इसमें  प्राइवेट कॉलेजों की अपेक्षा फीस बहुत कम होती है|

About Me