दुनिया भर में ३ अरब से ज्यादा लोग Facebook का इस्तेमाल करते है और भारत में ही करीब ४१ करोड़ से ज्यादा लोग Facebook का इस्तेमाल करते है, इस बात में कोई दो राय नहीं है की Facebook यूजर की संख्या बहुत ज्यादा है|
हाल ही में Facebook के संस्थापक मार्क ज़ुकेरबर्ग (Mark Zukerberg) ने घोषणा की है की फेसबुक का नाम बदल कर मेटा कर दिया जाएगा और कंपनी महज एक सोशल मीडिया कंपनी से बढ़कर मेटावर्स कंपनी बनेगी और एम्ब्रॉइडेड इंटरनेट पर काम करेगी, Facebook के फॉर्मर सिविक इंटिग्रिटी चीफ समिध चक्रवर्ती ने मेटा नाम का सुझाव दिया है।
इससे पहले भी २००५ में कंपनी ने the facebook से बदलकर नाम को Facebook कर दिया था
Facebook अब मेटावर्स बनाने पर फोकस कर रहा है, जो एक ऑनलाइन दुनिया है जहाँ लोग वर्चुअल एनवायरनमेंट (Virtual environment) में ट्रांसफर करने और कम्युनिकेशन करने के लिए अलग अलग टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है । इसे पूरा करने के लिए कंपनी ने वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी में भारी इन्वेस्ट किया है।
नाम बदलने के साथ ही कंपनी में रोजगार के अवसर भी बढ़ने वाले है।Facebook ने घोषणा की थी की मेटावर्सके लिए उसे हजारो लोगों की जरूरत है, फ़िलहाल कंपनी ने १०, ००० लोगो को रोजगार देने की बात कही है ।
Facebook की ओरिजिनल एप्प और सर्विस ऐसे ही चलती रहेगी इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। ये कंपनी की Re- branding है, और कंपनी के बाकि प्रोडक्ट जैसे की Whatsapp और Instagarm को कंपनी के नए बैनर तलेलाये जाने की योजना है