CTET क्रैक करने के लिए जान ले यह पूरी जानकारी

CTET क्या है ? (What is CTET)

CTET –  Central Teaching Eligibility Test

CTET एक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है जो साल में  दो बार आयोजित की जाती है, यह परीक्षा उन लोगों के लिए है जो कि टीचर बनने का सपना देख रहे हैं और अपने भविष्य टीचिंग में बनाना चाहते हैं |ऐसे में उन्हें सरकारी टीचर बनने के लिए CTET की पेपर देना अनिवार्य माना गया है| धीरे-धीरे यह देखा जा रहा है कि बच्चों का CTET के प्रति क्रेज बढ़ता जा रहा है, ज्यादातर विद्यार्थी ग्रेजुएशन करने के बाद CTET का पेपर देने की तैयारी करते हैं|

CTET का पेपर क्रैक करना यूं तो इतना डिफिकल्ट नहीं होता है पर फिर भी स्टूडेंट्स की तैयारी पूरे जोर-शोर से करते हैं ताकि वहां सरकारी टीचर बन सके|यदि आप CTET की तैयारी कर रहे हैं और CTET का पेपर देने के लिए जा रहे हैं तब हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है क्योंकि हम अपने आर्टिकल में आपके लिए CTET से जुड़ी हुई जानकारियां लेकर आए हैं |

CTET के लिए योग्यता (Eligibility For CTET)

  • CTET एग्जाम देने के लिए 12th मे 50% से पास होना कंपलसरी माना जाता है|
  • CTET एग्जाम देने के लिए यह कोई मान्यता नहीं होती कि आपको  साइंस स्ट्रीम का  होना जरूरी है आप किसी भी स्ट्रीम से ट्वेल्थ किए हुए हो आप CTET एग्जाम में बैठ सकते हैं|
  • CTET एग्जाम के लिए आपको B.Ed डिग्री या फिर समकक्ष डिग्री  में 50% होना जरूरी है ,जो लोग B.Ed लास्ट ईयर में है वह भी इस फॉर्म को भर सकते हैं |
Also Read:   12वीं के बाद NEET के बिना किए जाने वाले मेडिकल कोर्स कौन से है

 

CTET एग्जाम पैटर्न (CTET Exam Pattern)

CTET के एग्जाम को दो पेपर में विभाजित किया गया है

पेपर 1 व् पेपर 2

CTET पेपर 1

क्लास 1 से क्लास 5th की टीचिंग करने के लिए स्टूडेंट CTET पेपर 1 का फॉर्म भरते हैं इसकी एक्जाम द्दूरशन ढाई घंटा होती है|

पेपर 1 के लिए सिलेबस

  • चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी (Child Development and Pedagogy)
  • लैंग्वेज 1 (Language 1)
  • लैंग्वेज 2 (Language 2)
  • मैथमेटिक्स  (Mathematics)
  • एनवायरमेंटल साइंस (Environmental Science)

 

सभी वर्गों के 30 – 30 प्रश्न पूछे जाते हैं, यह पेपर 150 मार्क्स का होता है|

CTET पेपर 2

जो लोग कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं उनके लिए CTET पेपर 2 क्लियर करना अनिवार्य होता है अतः यदि आप कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहते हैं तो आपको पेपर 1 व पेपर 2 दोनों देने की कोशिश करनी चाहिए |

 पेपर 2 के लिए सिलेबस

  • चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी (Child Development and Pedagogy)
  • लैंग्वेज 1 (Language 1)
  • लैंग्वेज 2 (Language 2)
  • मैथमेटिक्स (Mathematics)
  • साइंस (Science)

यह पेपर 150 मार्क्स का होता है

पेपर 2 को क्रैक करने के लिए आपको पेपर 1 से ज्यादा मेहनत की आवश्यकता होती है क्योंकि इसमें सोशल साइंस के क्वेश्चन भी ऐड हो जाते हैं, जिनके लिए काफी प्रैक्टिस की जरूरत होती है|

CTET  क्रैक  करने के लिए टिप्स (Tips to crack CTET)

  1. सबसे पहले सारे विषयों के सिलेबस को इकट्ठा करें
  2. अपने टाइम टेबल को बनाए ताकि आप  सब्जेक्ट को थोड़ा थोड़ा समय प्रतिदिन दे पाए
  3. सब्जेक्ट की तैयारी के साथ-साथ लास्ट ईयर के पेपर सॉल्व करना ना भूले
  4. आजकल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई तरह की कोचिंग प्रोवाइड की जाती है, आप CTET क्रैक करने के लिए वहां से कोचिंग हेल्प ले सकते हैं
  5. सबसे ज्यादा फोकस चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी पर कीजिए इसके क्वेश्चंस काफी इंपॉर्टेंट होते हैं
  6. सीटेट में मैथ का लेवल ज्यादा हार्ड नहीं होता है इसलिए आप मैथ की तैयारी को कम समय भी दे सकते हैं
  7. जब आपको लगे आप की तैयारी कंप्लीट हो चुकी है तो मॉक टेस्ट जरूर अटेंड कीजिए इससे आपको अपने लेवल का पता चलता है
  8. तैयारी करते समय अपना फोकस बनाकर रखें और तैयारी करने के बाद अपने कॉन्फिडेंस को बढ़ाएं कभी भी अंडरकॉन्फिडेंट महसूस ना करें
    CTET का एग्जाम प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र देते हैं यह एक ऐसी परीक्षा है जिसको क्रैक करने के बाद सरकारी नौकरी के साथ-साथ प्राइवेट अच्छे स्कूलों में भी नौकरी के अवसर खुल जाते हैं | आजकल टीचिंग की जॉब के लिए CTET की मान्यता जरूरी कर दी गई है सिर्फ गवर्नमेंट सेक्टर में नहीं बल्कि प्राइवेट अच्छे स्कूलों में भी CTET क्लियर किए हुए टीचर की मान्यता ज्यादा होती है, अतः CTET पर फोकस करके एक बार आप इस एग्जाम को क्लियर कीजिए क्योंकि सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया जा चुका है कि एक बार CTET क्लियर करने के बाद इसका प्रमाण पत्र पूरे जीवन भर के लिए माननीय रहता है|

About Me