आजकल युवाओं का क्रेज बैंक की नौकरी को लेकर बढ़ता जा रहा है यह नौकरी सुख सुविधा के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी प्रोवाइड करती है| बैंकिंग सेक्टर की जॉब को एक बहुत ही respect की नजर से देखा जाता है और आजकल के युवाओं में बैंक में नौकरी को लेकर बहुत क्रेज है, कई बार कोचिंग सेंटर में बच्चे बैंक की जॉब की तैयारी करते हैं और कई बार वे ट्वेल्थ के बाद ही बैंक से रिलेटेड फॉर्म भरना स्टार्ट कर देते हैं|
अगर आप बैंक में जाना चाहते हैं और बैंक की नौकरी करना चाहते हैं तब यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है, इस आर्टिकल में हम आपके लिए बैंक की जॉब से जुड़ी हुई सारी जानकारी लेकर आए हैं कि किस तरह आप बैंक की जॉब के लिए तैयारी कर सकते हैं और किस प्रकार की जॉब बैंक में अवेलेबल होती है|
योग्यता
बैंक में नौकरी करने के लिए अगर आपने 12th किया है तो आप क्लर्क लेवल के फॉर्म भर सकते हैं क्लर्क लेवल के ऊपर फॉर्म भरने के लिए आपका ग्रेजुएशन होना बहुत जरूरी है| आप किसी भी फील्ड में ग्रेजुएट हो सकते हैं चाहे आपने बीएसपी की हो या फिर बीटेक या बीकॉम बैंक का फॉर्म भरने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य मानी जाती है यह जरूर ध्यान रखें कि आपकी परसेंटेज अच्छी हो|
बैंक में जॉब के लिए अवेलेबल पोस्ट
आइये जानते है बैंक में अवेलेबल जॉब पोस्ट के बारे में जिनके लिए आप तयारी करके एग्जाम दे सकते है
- Junior associate
- Probationary Officer
- Specialist cadre officer
- Second division clerk
- Computer programme officer
- Forex officer
- Branch head and assistant manager
- Chief information security officer
- Cyber security officer
- RTI consultant
- Accounting consultant
- Security officer
- ClerkAssistant
बैंक में जाने के लिए जाने ले जरूरी टिप्स
- सबसे पहले यह डिसाइड करें कि आपको किस फील्ड में जाना है और उस फील्ड से रिलेटेड जानकारी आप इंटरनेट से भी इकठ्ठा कर सकते हैं|आजकल जगह जगह पर बैंक में जाने के लिए कोचिंग सेंटर अवेलेबल है आप आसानी से कोचिंग सेंटर में जाकर कोचिंग कर सकते हैं या फिर सेल्फ स्टडी करके भी बैंक मैं जाने की तैयारी कर सकते हैं|
- सबसे पहले आपको टाइम टेबल बनाना जरूरी है क्योंकि एक सटीक टाइम टेबल के साथ ही आप बैंकिंग एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं|
- अगर आपको कंप्यूटर की नॉलेज नहीं है तो आजकल बैंकिंग जॉब के लिए कंप्यूटर आना अनिवार्य है , आपको कंप्यूटर कोर्स जरूर करना चाहिए|
- आपको सबसे ज्यादा ध्यान अपनी जनरल नॉलेज पर देना चाहिए क्युकी बैंकिंग के एग्जाम में जनरल नॉलेज बहुत ही ज्यादा टफ
आती है| - किसी भी एग्जाम को देने से पहले लास्ट ईयर एग्जाम पेपर को जरूर सॉल्व करें क्योंकि इससे आप की प्रैक्टिस आसानी से हो जाएगी और आपको यह पता भी चल जाएगा कि पेपर किस तरह का आने वाला है|
- इंग्लिश इंप्रूव करने के लिए आप किसी भी यूट्यूब चैनल का सहारा ले सकते हैं या फिर आप न्यूज़पेपर या बुक पढ़ कर भी अपनी इंग्लिश इम्प्रूव कर सकते हैं
बैंक की जॉब के लिए एग्जाम
देश में दो तरह के बैंकिंग सेक्टर है एक है सरकारी बैंकिंग सेक्टर और दूसरा है प्राइवेट
सरकारी बैंकिंग सेक्टर में जाने के लिए आपको IBPS एग्जाम देना होता है जिसके लिए आपके दो रिटन एग्जाम होते हैं और उन्हें क्वालीफाई करने के बाद ही आपका इंटरव्यू कराया जाता है, अगर आप इंटरव्यू क्वालीफाई कर पाते हैं तभी आपका सिलेक्शन बैंक में हो पाता है इसके अलावा प्राइवेट बैंक में जाना चाहते हैं तो भी आप IBPS का एग्जाम दे सकते हैं या फिर डायरेक्ट अपना रिज्यूमे किसी भी बैंक में देकर जॉइनिंग ले सकते हैं प्राइवेट बैंकिंग में जॉब की प्रक्रिया सरकारी बैंक से अलग होती है|
बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाना इतना आसान नहीं है पर हां इतना नामुमकिन भी नहीं है कि आप अगर अपनी तैयारी सही दिशा में करें तो आपको नौकरी ना मिले, आजकल कंपटीशन के दौर में जब हर कोई सरकारी नौकरी पाने की लाइन में लगा हुआ है ऐसे में बैंक में नौकरी मिलना कोई आसान बात नहीं है इसके लिए आपको अपनी तैयारी पर विशेष ध्यान देना चाहिए|