भारत में सरकारी टीचर (Goverment teacher) की जॉब को सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है और ज्यादातर स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन के बाद सरकारी टीचर बनने की तैयारी करते हैं | क्या आपको पता है कि सरकारी टीचर बनना इतना आसान नहीं है गवर्नमेंट की तरफ से सरकारी टीचर बनने के लिए कई प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम (Entrance exams) बनाए गए हैं जिनको क्लियर करने के बाद आप की मेरिट बनती है और यदि आप उस मेरिट में पास हो जाते हैं तभी आपका सिलेक्शन (Selection) हो पाता है|
बहुत से स्टूडेंट है जो कि अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी टीचर बनना चाहते हैं, परंतु उनको इसके पूरे प्रोसीजर के बारे में नहीं पता होता है कि कैसे उन्हें सरकारी टीचर के लिए अप्लाई (Apply) करना है? क्या उनकी योग्यता होनी चाहिए? और किस प्रकार के कोर्स में उन्हें दाखिला लेना चाहिए? आइए आपको बताते हैं विस्तार से सरकारी टीचर बनने के बारे में-
सरकारी टीचर को तीन भागों में बांटा गया है-
- पीआरटी टीचर (PRT Teacher) – पीआरटी टीचर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन (Graduation) करना आवश्यक है प्राइमरी टीचर कक्षा 5 तक के बच्चों को पढ़ाते हैं|
- टीजीटी टीचर (TGT Teacher) – टीजीटी टीचर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन करना आवश्यक है और आपके पास जो सब्जेक्ट ग्रेजुएशन में है आप उसी की टीचिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं |टीजीटी टीचर कक्षा 8 तक के बच्चों को पढ़ाते हैं |
- पीजीटी टीचर (PGT Teacher) – पीजीटी टीचर बनने के लिए आपको मास्टर डिग्री होनी जरूरी है |पीजीटी टीचर कक्षा 12th तक के बच्चों को पढ़ाते हैं |
सरकारी टीचर बनने के लिए योग्यता
- सरकारी टीचर बनने के लिए आपको 12th पास होना चाहिए
- सरकारी टीचर बनने के लिए 12th पास होना बहुत जरूरी है| आपको किसी भी स्ट्रीम चाहे मैथ, कॉमर्स हो या फिर बायोलॉजी हो से 12th बहुत अच्छे मार्क्स से पास होना जरूरी होता है |
- किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन को मान्यता दी जाती है
- किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन चाहे बीएससी, बीए, बीकॉम, बीटेक, सरकारी टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन बहुत जरूरी है |
- ग्रेजुएशन के बाद आपको B.Ed या बीटीसी में दाखिला लेना चाहिए
- ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद आपको B.Ed या बीटीसी के कोर्स में दाखिला लेना चाहिए, यह 2 साल का कोर्स होता है और सरकार ने यह कोर्स सरकारी टीचर बनने का सपना देखने वाले विद्यार्थियों के लिए ही बनाया है | इसमें आपको टीचिंग प्रोसेस के बारे में पढ़ाया जाता है |
- B.Ed. पूरा होने के बाद आपको CTET या TET की परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए|
CTET/ TET
B. Ed पूरा करने के बाद आपको CTET या TET की परीक्षाएं उत्तीर्ण करनी आवश्यक है| यदि आप सरकारी टीचर बनने का सपना देखते हैं तो आपको CTET या TET की तैयारी B.Ed के साथ ही शुरु कर देनी चाहिए | CTET औऱ TET की मेरिट के बेस पर ही सरकारी टीचर का सिलेक्शन होता है|
CTET
CTET के पेपर को दो भागों में बांटा गया है –
- पेपर -1- यदि आप सिर्फ क्लास 5th तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तब आपको पेपर 1 में उत्तीर्ण होना जरूरी है |
- पेपर -2-यदि आप 10th क्लास तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो आपको पेपर 1 or 2 दोनों पेपर मे पास होना बहुत जरूरी है|
CTET और TET की मेरिट के बेस पर ही सरकारी टीचर की वैकेंसी (Vacancy) पूरी की जाती है | कहीं-कहीं पर जैसे यूपी में Super TET का एग्जाम भी कराया जाता है |जो विद्यार्थी CTET औऱ TET क्लियर कर चुके होते हैं वही विद्यार्थी Super TET के एग्जाम में बैठ सकते हैं, Super TET क्लियर होने के बाद आपकी सरकारी टीचर बनने की राह आसान हो जाती है|
सरकारी टीचर की सैलरी –
सरकारी टीचर की सैलरी (Salary) काफी अच्छी होती है इनका न्यूनतम वेतन 25000 से लेकर 50000 तक होता है| किसी किसी सरकारी संस्था जैसे – केंद्रीय विद्यालय (K.V.), नवोदय विद्यालय के सरकारी टीचर की सैलरी सामान्य सरकारी टीचर की अपेक्षा अधिक होती है |