CTET क्रैक करने के लिए जान ले यह पूरी जानकारी

CTET क्या है ? (What is CTET)

CTET –  Central Teaching Eligibility Test

CTET एक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है जो साल में  दो बार आयोजित की जाती है, यह परीक्षा उन लोगों के लिए है जो कि टीचर बनने का सपना देख रहे हैं और अपने भविष्य टीचिंग में बनाना चाहते हैं |ऐसे में उन्हें सरकारी टीचर बनने के लिए CTET की पेपर देना अनिवार्य माना गया है| धीरे-धीरे यह देखा जा रहा है कि बच्चों का CTET के प्रति क्रेज बढ़ता जा रहा है, ज्यादातर विद्यार्थी ग्रेजुएशन करने के बाद CTET का पेपर देने की तैयारी करते हैं|

Read more